इन दिनों एक 10वीं कक्षा के बच्चे की उत्तर पुस्तिका सुर्खियों में छाई हुई है। पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा में एक छात्र ने अपनी आंसर शीट पर कुछ ऐसा लिखा जिसको पढ़कर टीचर भी हैरान रह गया। अब इसकी फोटो वायरल हो रही है। इसमें बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है, सफेद शीट पर लिखा हुआ आप देख सकते हैं-पुष्पा, पुष्पा राज... अपुन लिखेगा नहीं।
'पुष्पा राज अपुन लिखेगा नहीं'
दसवीं कक्षा के एक छात्र अपने उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखने की जगह अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा’ का डायलॉग 'मैं झुकेगा नहीं' ही लिख डाला। डायलॉग की तर्ज पर छात्र ने अपनी आंसर शीट पर लिखा, 'पुष्पा राज अपुन लिखेगा नहीं'। अब आंसर शीट की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
पश्चिम बंगाल की बताई जा रही है आंसर शीट
खबरों के अनुसार यह आंसर शीट पश्चिम बंगाल की बताई जा रही है। हाल ही में बंगाल के माध्यमिक परीक्षा संपन्न हुई है। टीचर अब कॉपी के मूल्यांकन हो रहा है। इस दौरान एक शिक्षक को एक छात्र की कॉपी मिली। कॉपी मे जो लिखा उसे पढ़कर टीचर हैरान रह गए। आंसर शीट पर छात्र ने पुष्पा का डायलॉग लिखा है। हालांकि छात्र ने कॉपी में सवालों का जवाब दिया था या नहीं इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।
सोशल मीडिया यूजर्स जमकर ले रहे मजे
सोशल मीडिया पर इस बच्चे की उत्तर पुस्तिका की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखकर यूजर्स भी हैरान रह गए। सभी लोग यह सोचने के लिए मजबूर हो गए कि आखिर बोर्ड के एग्जाम में कोई छात्र ऐसा कैसे कर सकता है। वहीं कुछ लोगों ने बच्चे के जमकर मजे लिए हैं।
बिहार में भी सामने आया था मामला
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार की जब किसी ने आंसर शीट पर ऐसा लिखा है। पहले भी परीक्षा के छात्र सवाल के जवाब की जगह पर उटपटांग पहले भी लिखते आए है। इससे पहले बिहार में भी एक मामला सामने आया था जब एक छात्रा ने कॉपी में लिखा था- सर, मुझे पास कर देना नहीं तो मेरे पिता जी मेरी शादी कर देंगे। अब पुष्पा फिल्म का डायलॉग लिखा है।