यूपी : लड़की का गैंगरेप करके बुरी तरह पीटा, मौत से पहले वीडियो में लड़की ने बताया ख़ौफ़नाक सच!

 उत्तर प्रदेश का जिला संत कबीर नगर. यहां से एक 23 साल की लड़की के साथ कथित गैंगरेप और हत्या का मामला सामने आया है. ख़बरों के मुताबिक़, 8 अप्रैल की रात लड़की शौच करने खेतों की तरफ़ गई थी. जहां आरोपियों ने उसका रेप किया. इसके बाद लड़की को बुरी तरह पीटा और सुबह अधमरी हालत में उसके घर के पास छोड़ गए. लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 11 अप्रैल की सुबह उसकी मौत हो गई. लड़की ने अस्पताल में पुलिस को बयान दिया था. जिसमें उसने पूरी कहानी बताई और एक आरोपी प्रमोद चौधरी का नाम लिया. पुलिस ने बयान के आधार पर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है. आगे मामले की जांच चल रही है.





क्या हुआ था?

आजतक के रिपोर्टर तनसीम हैदर की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना संत कबीर नगर के धनघटा थाना क्षेत्र के सुरैना गांव की है. 8 अप्रैल की रात लगभग 11:00 बजे का समय. लड़की शौच के लिए खेतों की तरफ़ गई थी. इसी दौरान कुछ युवक ने उसे वहां से उठा लिया. युवकों ने लड़की के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया. इसके बाद उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की.


ख़बरों के मुताबिक़, रेप और मारपीट के बाद आरोपी लड़की को अगले दिन यानी 9 अप्रैल को घर के पास फेंककर चले गए. लड़की बेहोश थी. पूरे गांव में हड़कंप मच गया. घरवाले उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल में लेकर गए. गंभीर हालत देखते हुए पीड़िता को खलीलाबाद रेफ़र कर दिया गया. खलीलाबाद के अस्पताल ने भी लड़की की हालत देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर किया. लेकिन विक्टिम के परिवार ने समय की बचत करने के लिए उन्हें तुरंत गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया.




विक्टिम के परिजन पुलिस से बात करते हुए. (तस्वीर : आजतक )

अस्पताल में इलाज के दौरान लड़की ने पुलिस को एक वीडियो बयान दिया. इस बयान में पीड़िता ने घटना का ब्यौरा दिया. लड़की ने बताया कि कुछ लड़के उसे ज़बरदस्ती उठाकर ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया. इसके बाद उसे खूब मारा पीटा. वो बेहोश हो गई. उसे आधे घंटे बाद होश आया. अपने बयान में प्रमोद चौधरी का नाम लिया.


पुलिस ने लड़की के घरवालों और परिजनों से बात की जिसपर उन्होंने बताया कि लड़की उन्हें घर के पास गंभीर हालत में मिली. वो उस हालत में कुछ बोल नहीं पा रही थी. उसके चेहरे पर गंभीर चोट थी.


पुलिस ने क्या बताया

पुलिस ने पीड़िता की मृत्यु के बाद बयान जारी किया. उन्होंने बताया ,


“पीड़िता के वीडियो बयान के आधार पर पुलिस ने 376 (बलात्कार )और 302 (हत्या) के तहत अभियोग पंजीकृत किया है. जिस प्रमोद चौधरी पर पीड़िता ने शक ज़ाहिर किया है उसे पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है और उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए ज़िला अस्पताल भिजवा दिया गया है. मौके पर फील्ड यूनिट और सभी अधिकारियों द्वारा मिलकर साक्ष्य संकलन किया जा रहा है. जो भी साक्ष्य निकलकर आएंगे उसके आधार पर करवाई की जाएगी.”

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post