यूपी: मस्जिद के बाहर महंत ने कहा, 'तुम्हारी बहन-बेटियों का रेप करूंगा', पुलिस सुनती रही!

 उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सुशासन और महिलाओं की सुरक्षा की बात करने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi आदित्यनाथ) के राज में ही कुछ लोग सरेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. कानून से इस तरह का खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कोई एक्शन भी नहीं लिया जा रहा है. बात है प्रदेश के सीतापुर जिले (Sitapur) की. यहां एक महंत के द्वारा खुलेआम मुस्लिम महिलाओं को बलात्कार की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस घटना को हुए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस (UP Police) ने आरोपी महंत के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.





मामला क्या है?

आजतक से जुड़े अरविंद मिश्रा से मिली जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार, 2 अप्रैल की है. यहां खैराबाद इलाके में बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि ने नव-संवत्सर के मौके पर जुलूस निकाला. महंत बजरंग मुनि कार में बैठे थे और उनके समर्थक सड़क पर चल रहे थे. वायरल वीडियो के मुताबिक जब ये जुलूस खैराबाद की मस्जिद के सामने पहुंचा तो बजरंग मुनि ने माइक लेकर बोलना शुरू किया. महंत ने धर्म विशेष के लोगों को कथित तौर पर अशोभनीय बातें बोलीं और महिलाओं को बलात्कार की धमकी दी. वायरल वीडियो में बजरंग मुनि कह रहे हैं,


“यहां पास में कहीं सूअरों का गांव है. मेरी हत्या के लिए सूअरों ने 28 लाख रुपए इकट्ठा किए हैं….मैं बहुत प्यार से तुमको समझा दे रहा हूं कि अगर इस इलाके में तुमने कोई एक हिंदू लड़की छेड़ी, तो मैं खुलेआम तुम्हारे घर से तुम्हारी बहू-बेटियों को उठाकर बलात्कार करूंगा. जिस सूअर बाड़े में 28 लाख रुपए इकट्ठा हैं, उस सूअर बाड़े के लोग सुन लो, न सूअरबाड़ा रहेगा और न तुम रहोगे.” 


यही नहीं, इससे भी चौकाने वाली बात ये है कि वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब ये महंत इस तरह की घटिया बातें कह रहे थे, तो उनकी गाड़ी के बगल में यूपी पुलिस का एक जवान भी मौजूद था, लेकिन किसी ने भी महंत को रोकने की कोशिश नहीं की.


बवाल होने पर पुलिस ने क्या कहा?

ये घटना 2 अप्रैल की है, लेकिन अभी तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोग पुलिस पर सवाल उठाने लगे, तब जाकर सीतापुर पुलिस की नींद टूटी. 7 अप्रैल को सीतापुर पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर कहा कि जांच चल रही है और सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


Sitapur Police On Twitter


वहीं, जब आजतक के अरविंद मिश्रा ने खैराबाद पुलिस थाने के इंस्पेक्टर से इस मामले पर बात की तो उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई करने के लिए उच्चाधिकारियों से बात की जाएगी.


बता दें, खुद को आरएसएस और भाजपा नेताओं का करीबी बताने वाले बजरंग मुनि पर जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन उन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post