“हां मुझे फोटोज़ के लिए पूछा गया, हां मुझे खूबसूरत कहा गया, मैंने पूरे कपड़े पहने थे बावजूद उसके मुझे घूरा गया. लेकिन क्या मुझे ज़बरदस्ती छुआ गया? नहीं! ऐसा भारत में तो नहीं हुआ मेरे साथ लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एक क्लब में ज़रूर हुआ था.”
ये स्टेटमेंट है ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली सीलिया वोईवोदिच का. इनका एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. वीडियो में सीलिया मुंबई स्थित गेट वे ऑफ इंडिया पर हैं. यहां वो कई भारतीय पुरुषों से घिरी हुई हैं, जो उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं. वीडियो के आखिर में सीलिया एक शख्स से कहती हैं कि उन्हें सेल्फी के बदले 100 रुपये चाहिए. वीडियो 2017 का है, लेकिन अब फिर से वायरल हो रहा है.
पहले आप वीडियो देख लीजिएः
वीडियो चल निकला. एक महिला. कई भारतीय पुरुष. सेल्फियां. तो शुरू हो गईं कहानियां. और उन कहानियों पर आए सीलिया के जवाब. वैसे जवाब भी सीलिया ने 2018 में दे दिया था. पर जवाब भी अब वायरल है. कहानियां क्या हैं और जवाब क्या हैं, एक-एक कर जानते हैं.
कहानी एकः भारतीय गोरे रंग से ऑब्सेस्ड होते हैं
सीलिया कोई सेलिब्रिटी नहीं हैं. ऐसा चेहरा नहीं हैं जिन्हें देखते ही कोई पहचान ले. फिर भी फोटो खिंचाने के लिए लोग उमड़े पड़े हैं. लोग बता रहे हैं कि इसका कारण है सीलिया का गोरा रंग. क्योंकि भारतीयों का गोरे रंग को लेकर ऑब्सेशन इतना है कि किसी से छिपा नहीं है. इसी को पॉइंट आउट करते हुए एक यूज़र ने लिखा,
“ये बहुत ही शर्मनाक है. सच कहूं तो मुझे साल 2017 का एक आर्टिकल याद आता है. जिसमें लिखा था, ‘भारतीय कैसे गोरी स्किन से ऑबसेस्ड हैं.’ ये वीडियो उसका परफेक्ट एग्जाम्पल है. उस आर्टीकल में ये भी लिखा था कि ‘ट्रैवल ब्लॉग्स टूरिस्ट्स को सावधान करते हैं, इन सेल्फ़ी लेने वालों से.’ लेकिन ज़्यादातर फॉरेनर्स न बोलने से घबराते हैं. उन्हें नहीं पता होता कि उनकी न को कैसे लिया जाएगा.”
यू ट्यूब पर कमेंट का स्क्रीनशॉट
इस पर सीलिया ने जवाब दिया था,
“ये कितना अजीब है कि कुछ साल पहले के इस वीडियो पर दो दिन कितने सारे कमेंट्स आ गए. साथ ही वीडियो को 54 हज़ार व्यूज़ भी मिल गए हैं. वीडियो पर जो भारतीय और ‘गोरी लड़कियों’ के लिए कमेंट्स आ रहे हैं, वो भयावह हैं. मुझे लगता है कि आज भी दुनिया में कितना रेसिज़्म और जजमेंट है. “
सीलिया वोईवोदिच के फ़ेसबुक पोस्ट का एक हिस्सा
कहानी दोः ‘रेप-मॉलेस्टेशन से बाल-बाल बची, खुशनसीब है लड़की’
लोगों ने वीडियो देखा. वीडियो में एक लड़की दिखी. अनजान आदमियों से घिरी हुई. आदमी जो उससे पूछे बिना उसके साथ सेल्फी ले रहे थे. ऐसे में कुछ लोगों को लगा डर. डर भीड़ में लड़की के मॉलेस्ट होने का. लेकिन सीलिया के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ. ऐसे में कुछ लोगों ने कहा कि सीलिया खुशनसीब है कि उनके साथ कोई बुरी घटना नहीं घटी, किसी ने उन्हें मॉलेस्ट नहीं किया. एक यूजर ने लिखा,
“आपने इसे लेकर मज़ाक बनाया है लेकिन ये ठीक नहीं है. आप बहुत खुशनसीब थीं. मैं डर रहा था जब वीडियो के अंत में सभी आपकी तरफ़ बढ़ने लगे. अगर उनमें से कोई एक लड़का भी कुछ कर देता तो सबकुछ बहुत जल्द बुरी स्थिति में बदल जाता.”
यूज़र के कमेन्ट का स्क्रीनशॉट
कुछ यूज़र्स ने तो यहां तक लिख दिया है कि आदमियों से भरी भीड़ में जाना किसी शेर के पिंजरे में हाथ डालने जैसा है. वहीं कुछ लोग लिख रहे हैं कि शायद ये भारतीय पुरुषों को नहीं जानतीं. इसलिए इतने खुलेआम तस्वीर खिंचवा रही हैं. इन सब बातों का भी जवाब सीलिया ने दिया है. सीलिया ने लिखा है,
“मैं कोई अनाड़ी नहीं हूं कि आदमियों को खुद से बात करने और तस्वीरें लेने दूं. मैं भारत में कुछ खतरों के बारे में अच्छी तरह से जानती हूं लेकिन यही स्थिति लगभग हर दूसरे देश की है. बुरे लोग हर जगह हैं… महज़ एक सेल्फ़ी से रेप नहीं हो सकता. “
सीलिया वोईवोदिच के फ़ेसबुक पोस्ट का हिस्सा
कहानी तीनः ‘लड़की चालू है, भाव मिलने लगा तो पैसे की डिमांड कर दी’
कहानी में अब तक लोग फॉरेनर महिला की सेफ़्टी की चिंता कर रहे थे. लेकिन फिर आया कहानी में ट्विस्ट. जहां कुछ लोग उसकी आलोचना भी कर रहे हैं. आलोचना किस बात की ? इस बात की कि सीलिया ने वीडियो के अंत में साथ सेल्फ़ी ले रहे लोगों से हर फोटो के लिए सौ रुपए मांग लिए. यह बात बेहद मज़ाकिया लहज़े में कही गई थी. लेकिन लोगों ने इसे लेकर भी बोलना शुरू कर दिया कि सीलिया ने मौके का फायदा उठाया है. एक यूज़र ने लिखा,
” वो एक चालाक औरत है
अपनी डिमांड बढ़ती देख और ये देखते हुए कि बहुत सारे लोग उसे अप्रोच कर रहे हैं, उसने रुपए मांगने शुरू कर दिए.
जैसे ही डिमांड बढ़ी रुपयों की चाहत भी बढ़ गई. “
यू ट्यूब पर एक यूज़र का कमेन्ट
सीलिया ने अपने पोस्ट में इस बात के लिए भी सफ़ाई दी है. उन्होंने लिखा है कि ये सब बस हंसी – मज़ाक के लिए था, ब्लॉगिंग के लिए था, कंटेन्ट के लिए था. लोग कह रहे हैं कि मैंने अपनी बेइज्ज़ती करवाई है. लेकिन मुझे ऐसा कुछ महसूस नहीं हुआ.
ये तो हुई चल पड़ी कहानियों की बात. आखिरी बात ये कि सीलिया एक ट्रैवल ब्लॉगर हैं. अलग-अलग जगहों पर घूमती हैं और वीडियोज़ बनाती हैं. जिनमें वो उस जगह के बारे में, वहां की खासियत, खाने के बारे में बताती हैं. उनके वीडियो यूट्यूब पर खूब पसंद भी किए जाते हैं.