10 अप्रैल को जब देशभर में रामनवमी मनाई जा रही थी तब दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से हिंसा की खबरें सामने आती हैं. हिंसा RSS के छात्र संगठन ABVP और लेफ्ट संगठनों से जुड़े छात्रों के बीच हुई थी. लेफ्ट ने ABVP के ऊपर रामनवमी के अवसर पर यूनिवर्सिटी के कावेरी हॉस्टल में छात्रों को नॉनवेज ना खाने देने का आरोप लगाया, वहीं ABVP का दावा है कि लेफ्ट के छात्रों ने रामनवमी की पूजा नहीं करने दी. इस हिंसा में लेफ्ट और ABVP दोनों गुटों ने अपने-अपने छात्रों के चोटिल होने का दावा करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं. इन्हीं में से दो तस्वीरें कल से ही इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रही हैं. ये तस्वीरें हिंसा की शुरुआती तस्वीरों में से एक हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें.
अब इन तस्वीरों को आधार बनाकर सोशल मीडिया यूज़र्स पूरी घटना को लेफ्ट छात्रों का स्क्रिप्टेड ड्रामा बता रहे हैं.
ट्विटर यूज़र तृप्ति गर्द ने वायरल हो रही दोनों तस्वीरों को ट्वीट कर लिखा, (आर्काइव)
पहली तस्वीर में एक लड़की को चोट लगी है और नीली कुर्ती वाली बिल्कुल ठीक दिख रही है. दूसरी तस्वीर में नीली कुर्ती वाली लड़की को चोट लगी है और दूसरी लड़की बिल्कुल ठीक है.
जेएनयू में जादू.
कई और सोशल मीडिया यूज़र्स ने वायरल तस्वीरों के साथ इसी तरह की बातें लिखी हैं.
तस्वीरों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने इंटरनेट पर सर्च शुरू की. सर्च से हमें ट्विटर पर मधुरिमा कुंडू नामक ट्विटर हैंडल पर दोनों तस्वीरें मिलीं. इस अकाउंट से 11 अप्रैल को दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर ट्वीट किया था जिनमें वायरल तस्वीरें मौजूद हैं. ट्वीट का कैप्शन है,
टाइम देखें जब तस्वीरें ली गई थीं. 6 मिनट का साफ अंतर. टक्कर लगने के बाद मैं बेहोश हो गई थी. जब मैं होश में आई और बाहर निकल रहे थे तो अख्तरिस्ता को पत्थर मारा गया.
डाउन विथ ABVP अटैक! राइट टू फूड जिंदाबाद!
दोनों तस्वीरों के EXIF डाटा गौर से देखने पर पता चलता है कि दोनों के बीच करीब 6 मिनट का अंतर है. पहली तस्वीर रात की है जिसमें मधुरिमा लेटी हुई हैं. वो 8 बजकर 15 मिनट पर खींची गई है. दूसरी तस्वीर जिसमें मधुरिमा चोटिल लड़की के साथ हैं वो 8 बजकर 21 मिनट पर खींची गई है. iPhone 12 mini से खींची गई ये दोनों तस्वीरें रविवार, 10 अप्रैल की हैं.
दोनों तस्वीरों का EXIF डाटा.
ज्यादा जानकारी के लिए हमने मधुरिमा कुंडू से संपर्क किया. उन्होंने बताया,
‘शाम चार बजे के आस-पास जब जेएनयू में नॉन-वेज को लेकर ABVP ने विवाद खड़ा किया तो इस पर चर्चा के लिए JNUSU ने यूनिवर्सिटी के छात्रों को शाम में यूनियन ऑफिस बुलाया. ऑफिस पहुंचने के बाद पता चलता है कि देर शाम कावेरी हॉस्टल में फिर से हिंसा शुरू हो जाती है. इसके बाद हम लोग लगभग 8 बजे कावेरी हॉस्टल पहुंचते हैं. मैं जैसे ही पहुंची तो मेरे पैर पर लात मारी गई और उसके बाद मेरे सिर पर जोर से थप्पड़ मारा गया.थप्पड़ लगते ही मेरा सिर चकरा गया और मैं गिर गई.
ये पूरी घटना लगभग 8.10 से 8.15 के बीच की है. इसके बाद मुझे हॉस्टल के मेस में लाया गया. मेरे बगल में जो लड़की खड़ी है वो अख्तरिस्ता अंसारी हैं. जब मेरी हालत थोड़ी ठीक हुई तो हमने मेस से बाहर निकलने का निर्णय किया. इस बीच ABVP के लोग लगातार हमारे ऊपर पत्थर, ईंट और बोतल आदि बरसा रहे थे. इन्हीं में से एक पत्थर मेरी साथी अख्तरिस्ता अंसारी के सिर पर लगा जिसके बाद वो लहूलुहान हो गई थीं. दोनों घटनाओं से जुड़ी तस्वीरों की जानकारी मैंने ट्विटर पर भी शेयर की है.’
बहरहाल, मामले में ताजा अपडेट ये है कि दिल्ली पुलिस ने जेएनयू छात्र संघ, DSF, SFI और AISA की शिकायत पर ABVP से जुड़े छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस ने IPC की धारा 323/341/509/506/34 के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही पुलिस का कहना है कि उन्हें अभी तक विद्यार्थी परिषद के छात्रों की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है