KGF 2 का सीज़न चल रहा है. पब्लिक से फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है. ये चीज़ फिल्म की कमाई में रिफ्लेक्ट हो रही है. मगर अब मामला एक लेवल ऊपर जा चुका है. एक आदमी ने अपनी शादी के कार्ड पर KGF 2 का डायलॉग छपवा दिया है. उस कार्ड की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
KGF 2 में यश का एक डायलॉग है-
यानी हिंसा मुझे पसंद नहीं है. मैं उससे दूर रहने की कोशिश करता हूं. मगर हिंसा मुझे पसंद करती है. इसलिए मैं उसे अवॉयड नहीं कर सकता.
फिल्म के डायलॉग को ट्वीक करके कर्नाटक के एक दुल्हे ने अपने कार्ड पर छपवा लिया है. ये कार्ड चंद्रशेखर और श्वेता की शादी का है. इस पर लिखा है-
यानी मुझे शादी पसंद नहीं है. मैं उससे दूर रहने की कोशिश करता हूं. मगर मेरे रिश्तेदारों को शादी अच्छी लगती है. इसलिए मैं अवॉयड नहीं कर सकता.
KGF 2 में यश के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी और प्रकाश राज जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है प्रशांत नील ने. प्रशांत ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि KGF इतना बड़ा हो जाएगा. उन्होंने इसे एक छोटे कन्नड़ा प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया था. KGF को लेकर आज जो भी क्रेज़ है, प्रशांत उसका सारा क्रेडिट अपनी फिल्म के स्टार यश को देते हैं.
KGF 2 ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ‘बाहुबली- द बिगनिंग’ को पीछे छोड़ दिया है. ‘बाहुबली’ ने दुनियाभर से 650 करोड़ रुपए कमाए थे. KGF 2 सिर्फ 6 दिनों 676 करोड़ रुपए कलेक्ट कर चुकी है. फिल्म का हिंदी वर्ज़न बीते सोमवार तक 238.70 करोड़ रुपए कमा चुका है.
जिसकी चर्चा हो रही थी, वो डायलॉग आप ट्रेलर में 01:25 मिनट पर सुन सकते हैं-
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी फिल्म से प्रभावित होकर लोगों ने असल जीवन में उसे कॉपी किया हो. अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ की रिलीज़ के बाद एक फैन ने ‘पुष्पा’ थीम शादी प्लान की थी.
KGF 2 एक झामफाड़ सीक्वल है. इस फ्रैंचाइज़ी की खासियत स्टोरी कभी नहीं थी. उस स्टोरी को कैसे दिखाया गया, ये इस फ्रैंचाइज़ी की यूएसपी है. लोगों को KGF इसलिए पसंद आई थी क्योंकि वो हटके टाइप की मसाला फिल्म थी. उसके एक्शन सीक्वेंस तोड़फोड़ लेवल के थे. धूल-धूसरित कैमरावर्क. लार्जर दैन लाइफ हीरो. कुर्सी हिलाऊ बैकग्राउंड स्कोर. और लास्ट में थोड़ा सा मां-बेटे का इमोशनल एंगल. अगर आपको थोड़ी सी अलग पैकेजिंग के साथ वही फिल्म दोबारा दिखाई जाएगी, तो अच्छा लगेगा क्या? मगर ये कोई स्टैंड अलोन फिल्म नहीं है. इसलिए KGF 2 को हमें एक सीक्वल के तौर पर आंकना चाहिए.