जब लोगों ने KGF एक्टर Yash को किया Shahrukh Khan और Salman Khan से कंपेयर, तो एक्टर बोले - 'कुछ नहीं है पर्मानेंट'

 साउथ सुपरस्टार यश (Yash) अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) को लेकर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. फिल्म में यश के अलावा बॉलीवुड स्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt), रवीना टंडन (Raveena Tondon), अनंत नाग, श्रीनिधी शेट्टी, प्रकाश राज भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इतना ही नहीं फैंस भी अपने 'रॉकी भाई' का इंतजार बेहद बेसब्री से कर रहे हैं. जब से फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था तब से फैंस के बीच इस को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है.





जब लोगों ने KGF एक्टर Yash को किया Shahrukh Khan और Salman Khan से कंपेयर, तो एक्टर बोले - 'कुछ नहीं है पर्मानेंट'


जब लोगों ने KGF एक्टर Yash को किया Shahrukh Khan और Salman Khan से कंपेयर, तो एक्टर बोले - 'कुछ नहीं है पर्मानेंट'


साथ ही खुद यश भी अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, जिसको वो अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ जाहिर करते रहते हैं. दरअसल, इन दिनों फैंस उनको बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दबंग सलमान खान (Salman Khan) के साथ कंपेयर कर रहे हैं, जिसको लेकर उन्होंने अपना रिएक्शन दिया है और जो बात उन्होंने कही है वो काफी हैरान कर देने वाली है. यश ने हाल ही में इस बारे में बात करते हुए कहा कि 'वे सिनेमा किड हैं. वो इन दोनों कलाकारों की फिल्में देखते हुए बड़े हुए हैं'.



हैदराबाद, गोवा और कुर्ग में Rashmika Mandanna हैं कई आलीशान घरों की मालकिन

साथ ही उन्होंने आगे कहा कि 'यहां कुछ भी स्थाई नहीं है, तो उन्हें शाहरुख या सलमान के साथ कंपेयर करना सही नहीं है'. एक्टर ने ये भी कहा कि 'वे उनके लिए एक्टर बनने की प्रेरणा के तौर पर हैं'. वहीं 'केजीएफ' पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'जिस तरह ये फिल्म पैन इंडिया साबित हुई. उसी तरह उनकी हर फिल्म पैन इंडिया फिल्म के तौर पर उभर कर आए, न कि हिंदी सिनेमा या कन्नड़ सिनेमा की'. यश का ये बयान उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. वे उनकी खूब सराहना कर रहे हैं कि एक्टर सलमान और शाहरुख को अपनी प्रेरणा मानते हैं.


वहीं अगर इस फल्म के बारे में बात की जाए तो ये फिल्म इसी महीने की 14 तारीखो को रिलीज होने वाली हैं. इस फिल्म को प्रशांत नील (Prashant Neel) डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं विजय किर्गंदुर (Vijay Kirgandur) ने इसको प्रोड्यूस किया है. इससे पहले यश की इस फिल्म के पहले पार्ट 'KGF' को बेहद प्यार दिया था, जिसके बाद अब वो इसके चैप्टर 2 के लिए भी तैयार हैं. इस बीच हाल ही में यश का एक बयान लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया हैं.

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post