IPL 2022 का अगला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा. ये मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम में अब तक 200 के आसपास का स्कोर लगातार लगा है. फ़ैन्स को उम्मीद रहेगी कि कोलकाता-दिल्ली के मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा.
इस मुकाबले में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स का बोलबाला रहा है. अब तक खेले गए 29 मैच में कोलकाता ने 16 मैच जीते हैं. दिल्ली को 12 बार सफलता मिली है और एक मैच बिना किसी नतीजे का रहा. पिछले सीजन इन दोनों टीम के बीच तीन मैच हुए– दो ग्रुप स्टेज में और दूसरा क्वॉलिफायर. ग्रुप स्टेज में दोनों टीम्स ने एक-एक मैच अपने खाते में डाला. जबकि दूसरे क्वॉलिफायर में कोलकाता ने दिल्ली को तीन विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
#KKRvsDC
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक IPL 2022 में सबसे ज्यादा चार मैच खेले हैं. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही इस टीम को इनमें से तीन मैच में जीत मिली है. पहले मैच में CSK को हराने के बाद शाहरुख खान की टीम को RCB के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद KKR को पंजाब और मुंबई के खिलाफ़ जीत जरूर मिली, मगर टीम की कमजोरियां भी नजर आईं.
पंजाब के खिलाफ 138 का टार्गेट चेज करते हुए KKR की बैटिंग लड़खड़ाती हुई दिखी. चार विकेट जल्दी चले गए. इसके बाद आंद्रे रसल ने 8 छक्के मारकर 70 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई. मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए अगले मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. MCA स्टेडियम में KKR के बोलर्स ने MI को 161 पर ही रोक दिया.
लेकिन इनकी बैटिंग में एक बार फिर दिक्कत दिखी. 101 पर आंद्रे रसल समेत पांच विकेट गिर चुके थे. यहां से तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 15 बॉल पर 56 रन जड़ टीम को जीत दिला दी. KKR अभी लीग टेबल के टॉप पर बैठी है और वो चाहेगी कि उसका मोमेंटम बना रहे. कप्तान अय्यर को मिडल आर्डर के साथ अपने बल्ले से भी काफी उम्मीदें रहेंगी.
अब चलते हैं दिल्ली के प्रदर्शन की ओर. पहला मैच जीतने के बाद दिल्ली अपने बाकी दोनों मैच हारी है. पहले मैच में टीम ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया था. उसके बाद नई टीम्स गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स ने एक के बाद एक दिल्ली को हराया है. टीम को डेविड वॉर्नर की वापसी से मजबूती मिली है, मगर कैप्टन ऋषभ पंत मिडल ऑर्डर को लेकर परेशान होंगे.
रोवमन पॉवेल अब तक रन बनाने में असफल रहे हैं, और इस वजह से टीम के लोअर मिडल आर्डर पर काफी प्रेशर रहा है. वहीं दूसरी तरफ ललित यादव की फॉर्म टीम के लिए खुशख़बरी है. मुस्तफिजुर रहमान बॉलिंग करते हुए अच्छी लय में नजर आए हैं. पंत ने दिल्ली के कप्तान के रूप में श्रेयर अय्यर को रिप्लेस किया था और ये भी फ़ैन्स के लिए एक बढ़िया राइवलरी रहेगी.
# New Team Same Shreyas
अब वक्त है उस कहानी का, जो हम हर मैच में आपको सुनाते हैं. इस कहानी में आपको ले चलते हैं शारजाह. IPL 2020 का 16वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा था. दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर दिल्ली को बैटिंग के लिए बुलाया. पृथ्वी शॉ ने दिल्ली को शानदार शुरुआत दिलाई और टीम का रनरेट 10 के आसपास बनाए रखा. शिखर धवन के जाने के बाद उस वक्त के DC के कैप्टन श्रेयस अय्यर ने शॉ का साथ दिया. पृथ्वी ने 160 की स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए.
स्टेज सेट था. क्रीज़ पर कैप्टन के साथ ऋषभ पंत खड़े थे. इन दोनों ने मिलकर कोलकाता के बोलर्स के छक्के छुड़ा दिए. श्रेयस-पंत ने मिलकर 5 ओवर में 70 रन जड़े, और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. पंत ने 17 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली. कप्तान अय्यर तो अलग ही रौ में थे. उस रोज अय्यर ने 38 गेंदो में 231 की स्ट्राइक रेट से 88 रन लपेटे थे. इस पारी में सात चौके और छह छक्के शामिल थे.
कोलकाता के लिए नितीश राणा, ऑयन मॉर्गन और राहुल त्रिपाठी ने अच्छी पारियां खेली, लेकिन टीम को 210 तक ही पहुंचा सके. श्रेयस ने 2022 ऑक्शन से पहले ही कहा था कि जो टीम कैप्टन बनाएगी, उसके लिए खेलूंगा. हुआ भी ऐसा ही. अब देखना होगा कि ये स्टाइलिश बैट्समैन अपनी पूर्व टीम के खिलाफ़ कैसा प्रदर्शन करता है. श्रेयस का बल्ला अब तक इस सीजन नहीं चला है. फॉर्म में वापसी करने के लिए उन्हें इससे बेहतर मौका शायद ही मिले.