PoK में गैंगरेप का शिकार हुई महिला PM मोदी से क्या मांग रही?

 पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाला कश्मीर. यहां की एक मुस्लिम महिला ने ट्विटर पर कई सारे वीडियो पोस्ट किए हैं. इनके जरिए अपील की है. PM नरेंद्र मोदी से. क्या अपील? सुरक्षा और शेल्टर की. इन वीडियोज़ में उन्होंने बताया कि वो गैंगरेप विक्टिम हैं और सात साल में पाकिस्तान की अदालतें, पुलिस और सरकार उन्हें इंसाफ नहीं दिला पाए हैं. उनका कहना है कि उन्हें और उनके बच्चों को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है.





एक वीडियो मेसेज में पीड़िता ने कहा,


“मैं एक गैंगरेप विक्टिम हूं. मैं पिछले सात सालों से न्याय के लिए लड़ रही हूं. पुलिस, सरकारें और न्यायपालिका मुझे न्याय देने में फेल हो चुकी हैं. इस वीडियो से मैं भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से अपील कर रही हूं कि हमें भारत आने की इजाज़त दें. मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. स्थानीय पुलिस और नेता चौधरी तारिक फारूक, कभी भी मुझे और मेरे बच्चों को मार डालेंगे. मैं PM मोदी से विनती करना चाहती हूं कि हमें सुरक्षा दें.”


रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्टिम 2015 में गैंगरेप का शिकार हुई थीं. तब से ही वो इंसाफ की मांग कर रही हैं. एक वीडियो में अपने आरोपियों के नाम बताते हुए वो उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग भी कर रही हैं. साल 2020 में विक्टिम ने Change.org पर एक पेटिशन शुरू की थी. इसमें उन्होंने पाकिस्तान के तब के प्रधानमंत्री इमरान खान से इंसाफ की अपील की थी.


विक्टिम ने अपने वीडियो में स्थानीय अलगाववादी नेता तारिक़ फ़ारूक़ का कई बार नाम लिया है. उन्होंने उनकी लीडरशिप पर सवाल किए हैं. साथ ही आरोप लगाए हैं कि जब तक वो रहेंगे तब तक उनकी जान खतरे में रहेगी. महिला का कहना है कि वो श्रीनगर की रहने वाली हैं. उनकी मांग है कि या तो PoK में उन्हें सुरक्षा दी जाए, या फिर उन्हें श्रीनगर भेज दिया जाए.


विक्टिम पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर के मुख्य न्यायाधीश सहित कई और अधिकारियों को कई पत्र लिख चुकी हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि शादीशुदा होने की वजह से कई बार उन्हें बेहद ज़िल्लत भरे रिस्पॉन्स मिले. विक्टिम ह्यूमन राइट्स संगठनों से भी गुहार लगा चुकी हैं.

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post