Brahmāstra| रिलीज से पहले बनाया बड़ा रिकॉर्ड, आपकी आंखें खुली की खुली रहजाएंगी।

ब्रह्मास्त्र के लिए डिज्नी की वैश्विक

नाट्य विमोचन: 


रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म, 'ब्रह्मास्त्रपार्ट वन, डिज्नी की वैश्विक रिलीज पाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है।


वॉल्ट डिज़्नी स्टूडियोज़ मोशन पिक्चर्स ने कई फिल्मॆ जैसॆ -'अवतार: वे ऑफ वॉटर फॉर, 'थोर: लव एंड थंडर', 'ब्लैक पैंथर 2022' जैसी फिल्मों के साथ तीन फिल्मों की सीरीज के पहले भाग को अपनी वैश्विक नाटकीय रिलीज़ स्लेट में जोड़ा है।

ब्रह्मास्त्र की घोषणा के बाद से ही फैंस को आलिया - रणबीर एक साथ पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार हैं.

 

9 सितंबर, 2022 को रिलीज होने वाली है यॆ फिल्म। भारतीय रिलीज के साथ, फंतासी साहसिक फिल्म को डिज्नी की वैश्विक नाटकीय रिलीज मिलेगी.

 ब्रह्मास्त्र मे रणबीर के पात्र का नाम 'शिव' और आलियाके पात्र का नाम 'ईशा' है.



 DISNEY’S GLOBAL THEATRICAL RELEASE FOR BRAHMASTRA

भाषा-

फिल्मब्रह्मास्त्रको 5 भाषाओं मे रिलीज किया जाएगा- हिंदी, तेलुगू, कन्नड़, तमिल और मलयालम में रिलीज होगी.

स्टार कास्ट-

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ-साथ और भी कई बडे कलाकार इस फिलम मे दिखेंगे जैसे - मौनी रॉय, नागार्जुन, दिव्येंदु, डिम्पल कपाड़िया, अमिताभ बच्चन और शाहरूख खान।

चार साल बाद वापसी-

साल 2018 मे रिलीज हुई फिलम 'संजु' के बाद ‘रणबीर कपूर’ की यह अगली फिलम होगी और ‘शाहरूख खान’ भी 2018 के बाद पहली बार 'ब्रह्मास्त्र’ मे नजर आएंगे।



बजट-

फिलम 'ब्रह्मास्त्र’ को बनाने मे तीन सौ करोड़ रुपये का खरच किया गया है।


9 सितंबर, 2022 को 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज होने के लिए तैयार है।


 

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post