रोशन परिवार में पसरा मातम, परिवार के अहम सदस्य का हुआ दुःखद निधन...?

 रोशन परिवार पर दुखों पर पहाड़ टूट पड़ा हैं| दरअसल उनके परिवार के जुडी एक बेहद दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई हैं| मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर ऋतिक रोशन की नानी पद्मा रानी ओमप्रकाश का 16 जून को मुंबई में निधन हो गया| 91 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली|



गुरुवार से ही उनके निधन की खबर मीडिया में आने लगी थी ऐसे में जब हिंदुस्तान टाइम्स ने उनके दामाद राकेश रोशन से संपर्क किया, तो उन्होंने इसकी पुष्टि की, राकेश रोशन ने कहा, दुर्भाग्य से खबर सच है| ओम शांति!

 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनकी मौत का कारण उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं हैं| बता दे ऋतिक रोशन की मानी जानें-माने पद्मा फिल्म निर्माता जे ओम प्रकाश की पत्नी थीं, जो ऋतिक की मां और राकेश रोशन की पत्नी पिंकी रोशन के पिता थे| रिपोर्ट में दावा किया जा रहा हैं कि ऋतिक की नानी बीतें 2 वर्षों से रोशन परिवार के संग ही रह रही थी और पिछले काफी समय से उम्र से संबंधित बीमारियों से जूझ रही थी| ऋतिक की माँ कई बार उनकी फोटो भी शेयर करती थी, जिसमे वह अक्सर बेड पर लेटी हुई दिखाई देती थी|

 

ऋतिक रोशन के नाना और दिग्गज निर्माता जे ओमप्रकाश ने साल 1974 में राजेश खन्ना की सुपरहिट फिल्मआप की कसमसे फिल्मी करियर की शुरुआत की| जिसके बाद उन्होंने उन्हें अपना बना लो (1982), अपनापन (1977), आशा (1980), अर्पण (1983) और आदमी खिलोना है जैसी फिल्मों में जीतेंद्र के साथ कई सुपरहिट फ़िल्में की| इसके आलावा उन्होंने बतौर निर्माता आई मिलन की बेला (1964), आस का पंछी (1961), आए दिन बहार के (1966), आंखें आंखों में और आया सावन झूम के (1969) जैसी बॉक्स ऑफिस हिट फिल्मों का भी निर्माण किया. 07 अगस्त 2019 को 93 साल की उम्र में उनका निधन हुआ था|

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post