IRCTC के साथ देखिये कश्मीर की हसीन वादियां, 6 दिन के लिए रहना-खाना फ्री!

 

कश्मीर की खूबसूरती पूरे साल देश विदेश के लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है, कश्मीर घूमने का अपना मजा है क्योंकि इसकी खूबसूरती सभी को मोह लेती है।

ऐसे में अगर आप भी कश्मीर जाने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है जहाँ आप IRCTC के साथ कश्मीर की खूबसूरत वादियों को देख सकते है।

IRCTC कश्मीर घूमने के लिए आपके लिए सस्ता और अच्छा मौका लाया है। कश्मीर टूर पैकेज की खासियत है कि इसमें 6 दिन के टूर पैकेज में आपको आने जाने की फ्लाइट, होटल और फूड सब मिलेगा।

IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम जन्नत-ए-कश्मीर (Jannat-E Kashmir) है, यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। IRCTC का यह टूर पैकेज यात्रियों को श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम की सैर करायेगा।

इस टूर पैकेज में यात्री फ्लाइट से यात्रा करेंगे साथ ही हर जगह स्थानीय जगहों के भ्रमण के लिए गाड़ी की सुविधा भी आईआरसीटीसी की तरफ से दी जाएगी।

IRCTC का यह  पैकेज इंदौर, भोपाल और लखनऊ से शुरू किया गया है, तीनों जगहों से टूर की डेट अलग अलग है और साथ ही जगहों के साथ पैकेज के कीमत में भी अंतर है।

अगर हम इंदौर से शुरू होने वाले पैकेज की बात करें तो अकेले यात्रा करने पर आपको 60,100 रुपये का किराया देना होगा. वहीं, दो लोगों के साथ यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति 44,900 रुपये का किराया देना होगा. इस टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति 44,000 रुपये का किराया देना होगा।

इस टूर पैकेज के लिए आप बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं.साथ ही इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं। आप निचे दिए लिंकों से भी पैकेज की विस्तृत डिटेल्स प्राप्त कर सकते है।

    1 Comments

    1. Digital marketing has become an essential part of any successful business strategy.
      Search Engine Optimization (SEO) :- SEO is the process of optimising your website and content to rank higher in search engine results pages (SERPs). A digital marketing course will cover the key principles of SEO, including keyword research, on-page optimization, and link building.

      Pay-Per-Click Advertising (PPC) :- PPC advertising is a model where businesses pay for each click on their ads. A digital marketing course will cover the basics of setting up and managing PPC campaigns on platforms like Google Ads and Facebook Ads.

      Social Media Marketing :- Social media marketing involves using social media platforms to promote your brand and engage with customers. A digital marketing course will cover best practices for creating engaging social media content and building a following on platforms like Facebook, Twitter, Instagram, and LinkedIn.

      Content Marketing :- Content marketing is the process of creating and sharing valuable content to attract and retain customers. A digital marketing course will cover the key principles of content marketing, including creating a content strategy, writing compelling copy, and measuring content performance.

      Email Marketing :- Email marketing involves sending promotional emails to a list of subscribers. A digital marketing course will cover best practices for creating effective email campaigns, including creating engaging subject lines, designing effective templates, and analysing email campaign performance.

      Analytics and Metrics :- Measuring the effectiveness of your digital marketing campaigns is critical to optimising and improving your strategy. A digital marketing course will cover key analytics and metrics, including website traffic, conversion rates, and return on investment (ROI).

      ReplyDelete
    Post a Comment
    Previous Post Next Post