उत्तर प्रदेश का बाराबंकी (Barabanki) जिला. यहां से एक वीडियो वायरल (Barabanki Viral Video) हुआ है. वीडियो में एक आदमी एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहा है. आदमी की पहचान बाराबंकी जेल में तैनात रहीं एक महिला अधिकारी के पति के तौर पर हुई है. आरोप है कि आदमी ने महिलाओं को जेल में बंद उनके जानने वाले कैदियों से मुलाकात के नाम पर उनका यौन शोषण किया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
क्या है मामला?
इंडिया टुडे से जुड़े सैय्यद रेहान मुस्तफा की रिपोर्ट के मुताबिक, 13 अप्रैल को एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम तीरथ राम चौधरी है. तीरथ राम चौधरी की पत्नी गीता रानी बाराबंकी जेल में हेड वार्डन के तौर पर तैनात रह चुकी हैं. फिलहाल संत कबीर नगर में डिप्टी जेलर के तौर पर तैनात हैं. वहीं तीरथ राम चौधरी बाराबंकी जेल वार्ड का सभासद है.
वायरल वीडियो में जो जगह दिख रही है, वो जेल का ही सरकारी आवास है. वीडियो सामने आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों ने बताया कि वायरल वीडियो को किसी ने छिपकर रिकॉर्ड किया है. लोगों ने आगे बताया कि आरोपी पहले भी इस तरह की हरकतें करता रहा है. वो कैदियों के रिश्ते में आने वाली महिलाओं की मजबूरी का फायदा उठाकर उनका यौन शोषण करता रहा है.
आरोपी जेल वार्ड का सभासद.
इधर इस पूरे मामले पर बाराबंकी जेल अधीक्षक हरिबक्श सिंह की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रही जगह सरकारी आवास के तौर पर गीता रानी को आवंटित की गई थी. आरोपी तीरथ राम चौधरी जेल वार्ड का सभासद है, लेकिन जेल में किसी पद पर तैनात नहीं है. जेल अधीक्षक ने आगे बताया कि आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 292 के तहत शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. IPC की धारा 292 अश्लील साहित्य बेचने पर लगाई जाती है.
जेल अधीक्षक हरिबक्श सिंह ने ये भी बताया कि इस मामले में गीता रानी को तलब किया गया है. वहीं सरकारी आवास को खाली कराने का भी नोटिस दिया गया है.
पति के खिलाफ साजिश?
इधर गीता रानी ने कहा है कि उनके पति के खिलाफ साजिश रची गई है. सैय्यद रेहान मुस्तफा की रिपोर्ट के मुताबिक, जेल अधीक्षक हरिबक्श सिंह ने गीता रानी से बात की. गीता रानी ने उन्हें बताया कि उनके पति लगातार दो बार से सभासद हैं. ऐसे में उनके विरोधियों ने प्लान बनाकर एक महिला को उनके आवास में भेजा और जेल में काम करने वाले एक शख्स के सहारे वीडियो बनवाया.
इससे पहले भी हाल ही में उत्तर प्रदेश में कुछ-कुछ इसी तरह का मामला सामने आया था. यहां के लखीमपुर खीरी में बिजली विभाग के लाइनमैन ने JE की प्रताड़ना से तंग आकर जान दे दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, JE कथित तौर पर लाइनमैन से तबादला कराने के बदले उसकी बीवी को अपने पास भेजने की बात करता था. इस मामले में जिलाधिकारी ने जेई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए.