जल्द दिखेंगे नए चेहरे:सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा ने शुरू की द आर्चीज फिल्म की शूटिंग, ये स्टारकिड्स भी जल्द आएंगे बड़े पर्दे पर नजर!

 जान्हवी कपूर, सारा अली खान, टाइगर श्रॉफ के बाद जल्द ही कई बड़े सितारों के बच्चे फिल्मों में नजर आने वाले हैं। कई स्टारकिड्स ऐसे हैं जिन्होंने बड़ी फिल्में साइन की हैं, वहीं कई ऐसे भी हैं जो बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं। आइए जानते हैं बड़े पर्दे पर नजर आने वाले स्टारकिड्स कौन से हैं-


सुहाना खान




शाहरुख खान और गौरी की बेटी सुहाना जल्द ही फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है जहां से सुहाना की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। ये एक कॉमिक सीरीज पर आधारित फिल्म होने वाली है जिसे जोया अख्तर डायरेक्ट कर रही हैं। इससे पहले भी सुहाना शॉर्ट फिल्म द ब्लू शेड ऑफ ग्रे में नजर आ चुकी हैं।



अगस्त्य नंदा





अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा भी सुहाना खान के साथ आर्चीज फिल्म में नजर आएंगे। अगस्त्य इस फिल्म में आर्चीज एंड्रयू के रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के किरदार पॉपुलर कॉमिक बुक स्कूबी डू के किरदारों से मिलते हैं।



खुशी कपूर





बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी द आर्चीज में अहम रोल निभाने वाली हैं। फिल्म में खुशी बेट्टी के रोल में हैं, जिनका फर्स्ट लुक शूटिंग सेट से सामने आ चुका है। खुशी का किरदार पूरी तरह कार्टून कैरेक्टर की तरह रेट्रो थीम पर रखा गया है।



इब्राहिम अली खान





सैफ अली खान के बेटे और सारा अली खान के भाई, इब्राहिम अली खान भी जल्द फिल्मों में नजर आएंगे। फिलहाल इब्राहिम करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में बतौर असिस्टेंड डायरेक्टर काम कर रहे हैं।



शनाया कपूर





संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर जल्द ही करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा की फिल्म बेधड़क से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। करण जौहर इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर चुके हैं। शनाया अपने डेब्यू की तैयारी करते हुए इन दिनों एक्टिंग और डांस की क्लासेस ले रही हैं। फिल्म से पहले ही शनाया ने कमर्शियल एड से एक्टिंग करियर की शुरुआत कर ली है।



रेने सेन





सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेने भी जल्द बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाली हैं। बीते साल रेने की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जिनमें वो शूटिंग सेट पर नजर आ रही थीं। डेब्यू से पहले ही रेने शॉर्ट फिल्म सुट्टाबाजी में काम कर चुकी हैं।



अलिजेह अग्निहोत्री


सलमान खान की बहन अलविरा की बेटी अलिजेह अग्निहोत्री भी जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। अलिजेह को सलमान अपने होम प्रोडक्शन से लॉन्च करने वाले हैं, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सलमान खान फिल्म्स की का अगला प्रोजेक्ट एक रोमांटिक फिल्म होगी। फिल्मों से पहले अलिजेह एक ज्वेलरी एड में नजर आ चुकी हैं।



अंजनी धवन





वरुण धवन की कजिन अंजनी धवन भी जल्द बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। अंजनी के पास तीन से चार फिल्मों के ऑफर हैं, हालांकि उन्होंने अब तक इन्हें साइन नहीं किया है। अंजनी ने डेब्यू के लिए एक्टिंग और डांस क्लासेस लेनी शुरू कर दी हैं।



आर्यन खान





शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी जल्द ही फिल्मों में नजर आने वाले हैं। खबरें हैं कि उन्हें करण जौहर लॉन्च करेंगे, हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। फिलहाल आर्यन ओटीटी प्रोजेक्ट में बतौर डायरेक्टर काम कर रहे हैं। आर्यन ने इस सीरीज के लिए टेस्ट शूट किया है। इस सीरीज की स्क्रिप्ट भी आर्यन ने खुद लिखी है।

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post