करीना कपूर खान ने बिंदी नहीं लगाई, लोगों ने धर्म का अपमान देख लिया!

खाना-पीना, पहनना-ओढ़ना, उठना-बैठना. इस दुनिया में कुछ भी ऐसा बचा नहीं है जिससे ट्रोल्स आहत न होते हों. इस बार ट्रोल्स के निशाने पर आई हैं करीना कपूर खान. वजह है मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स का एक प्रिंट ऐड. इस ऐड में बिंदी न लगाने की वजह से करीना को ट्रोल किया जा रहा है. साथ ही मलाबार गोल्ड को बायकॉट करने की मांग की जा रही है. #Boycott_MalabarGold ट्रेंड भी कर रहा है.





करीना कपूर के नए ऐड में क्या है?

ऐड है मालाबार गोल्ड एंड डायमंड का. ये ऐड अक्षय तृतीया के मौके पर लॉन्च किया गया है. इसमें फीचर कर रही हैं करीना कपूर खान. उन्होंने ट्रेडिशनल लहंगा पहना हुआ है. हेवी जूलरी पहनी हुई है. मांग टीका लगाया हुआ है. बिंदी नहीं लगाई है. ट्रोल्स को इसी बात से दिक्कत हो रही है. उनका तर्क है कि अक्षय तृतीया हिंदुओं का त्योहार है, जिसमें औरतें कुमकुम या बिंदी लगाती हैं. फिर ऐड में बिंदी क्यों नहीं है. लोगों ने करीना के माथे पर बिंदी न होने को हिंदू धर्म का अपमान तक बता दिया.


सनातन प्रभात नाम के अकाउंट से ट्वीट किया गया,


मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने अक्षय तृतीया के लिए करीना कपूर खान के साथ एक ऐड बनाया. इस ऐड में करीना के माथे पर बिंदी नहीं लगी हुई है. यह हिंदू धार्मिक परंपराओं का अपमान है.


सहील बोबड़े नाम के यूजर ने लिखा,


भारत में 100 करोड़ हिंदू होने के बाद भी ये कंपनियां हमेशा धार्मिक भावनाओं का अपमान क्यों करती हैं? इस विज्ञापन में #KareenaKapoor को बिना बिंदी के दिखाया गया है.


अरविन्द बलिगा नाम के यूजर ने लिखा,


ये तथाकथित ज़िम्मेदार गहने वाले करीना कपूर खान के साथ एक ऐड बनाते हैं वो भी अक्षय तृतीया के लिए. जिसमें करीना बिंदी नहीं लगाई हुई है. क्या इन्हें हिन्दू संस्कृति की फ़िक्र है?


पहले भी हो चुके हैं ऐसे कांड


बात पिछले साल की ही है, दिवाली के मौके पर फैब इंडिया ने दीवाली को ‘जश्न-ए-रिवाज़’ बता दिया था. ऐड आया और लोग आहत हो गए, और फिर पूरे इंटरनेट में चलने लगा हिंदू-मुस्लिम वाला प्रौपागैंडा. मामला ने इतना बखेड़ा खड़ा किया कि बाद में फैब इंडिया को बैन तक करने की मांग होने लगी. उस समय भी ऐड को देखकर लोगों ने कहा था कि एक भी मॉडल ने बिंदी नहीं लगाई है. बिंदी के बिना हिंदू लुक पूरा नहीं होता है. इसलिए ये विज्ञापन एंटी हिंदू है. मुस्लिम समर्थक है. हिंदू सभ्यता को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. फैब इंडिया वाला पूरा मामला आप यहां क्लिक करके पढ़ भी सकते हैं.


बात ये है कि बिंदी हो या हिजाब या कोई और धार्मिक प्रतीक. उसका आपके धर्म में महत्व है, इसका ये मतलब नहीं कि आप उसे हर जगह, हर किसी पर थोपते रहेंगे. आपको अच्छा लगता है आप बिंदी लगाइए. नहीं लगता, मत लगाइए. कोई और आपको डिक्टेट नहीं कर सकता कि आपको क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं.

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post