IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं। आज शाम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले हेड कोच रिकी पोंटिंग के परिवार का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोंटिंग फिलहाल टीम से अलग हो गए हैं। आज के मैच के लिए वो स्टेडियम भी नहीं जाएंगे।
दिल्ली कैपिटल्स के बयान में कहा गया- कोच रिकी पोंटिंग की 2 बार कोरोना जांच की जा चुकी है। दोनों बार रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने पोंटिंग को 5 दिनों तक आईसोलेशन में रखने का फैसला लिया है।
दिल्ली और राजस्थान के बीच खेले जाने वाला मैच आज शेड्यूल पर ही खेला जाएगा। ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
रिकी पोंटिंग 2018 से दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हैं।
मार्श और सिफर्ट पहले से पॉजिटिव
दिल्ली के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श और विकेटकीपर टिम सिफर्ट भी कोरोना संक्रमित है। ये दोनों खिलाड़ी 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इससे पहले दिल्ली की टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे।
इनके अलावा दिल्ली टीम के एक डॉक्टर, 1 सोशल मीडिया टीम का मेंबर और 3 होटल स्टाफ के सदस्य भी संक्रमित पाए गए हैं।
कुछ खिलाड़ियों के बगैर भी दिल्ली का दिख सकता है दम
पंजाब के खिलाफ बगैर आउटडोर प्रैक्टिस मैदान पर उतरी दिल्ली के लिए मुकाबला मुश्किल माना जा रहा था। पर DC के गेंदबाजों ने PBKS को केवल 115 रनों पर समेट दिया। इसके बाद दिल्ली के ओपनर डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने मुकाबले को 10 ओवर्स में समाप्त करने की ठान ली।
205 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए पृथ्वी और 200 की स्ट्राइक रेट से खेलकर वॉर्नर ने केवल 10.3 ओवर्स में टीम को एकतरफा मुकाबला कर दिया। पृथ्वी के आउट होने के बाद सरफराज ने टीम को मंजिल तक पहुंचाया। इस यादगार परफॉर्मेंस के बाद दिल्ली के खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर होगा और वे राजस्थान के विरुद्ध भी बड़ा धमाका करने की पूरी कोशिश करेंगे।
राजस्थान के लिए टॉस हारना है बेहतर ऑप्शन
राजस्थान का टीम कॉम्बिनेशन लाजवाब है लेकिन कुछ एक्सपेरिमेंट्स उसपर भारी पड़ जाते हैं। कुमार संगाकारा और संजू सैमसन ही बेहतर बता पाएंगे कि आर अश्विन को गुजरात के खिलाफ नंबर 3 पर बैटिंग कराने का क्या मकसद था? अगर कुछ विचित्र रणनीतियों को छोड़ दें तो यह वही राजस्थान है, जिसने मुश्किल परिस्थितियों में चारों मुकाबले डिफेंड करते हुए जीते हैं।
ट्रेंट बोल्ट के साथ प्रसिद्ध कृष्णा की जोड़ी फास्ट बॉलिंग में कमाल कर रही है तो वहीं, युजवेंद्र चहल और अश्विन की फिरकी विरोधी बल्लेबाजों पर नकेल कस रही है। पहले सीजन के बाद सबसे बेहतर प्लेयर्स के साथ उतरी राजस्थान ट्रॉफी तक पहुंचने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। आज भी इस टीम से फैंस को दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है।