IPL 15 में रविवार को टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। लगातार 4 हार के बाद चेन्नई ने बेंगलुरु को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज कर ली है। उस मुकाबले में शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा की धुआंधार हिटिंग ने मैदान पर मौजूद दर्शकों और टीवी पर मुकाबला देख रहे क्रिकेट प्रेमियों को खासा रोमांचित कर दिया था।
चेन्नई के सामने वह गुजरात होगी, जिसे इसे सीजन की सबसे मजबूत टीमों में शुमार किया जा रहा है। कप्तान हार्दिक पंड्या अपनी टीम का नेतृत्व शानदार ढ़ंग से कर रहे हैं। हार्दिक ने राजस्थान के खिलाफ 52 गेंदों पर 87 रनों की नाबाद पारी खेली, फिर संजू सैमसन का रन आउट किया। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि मुकाबले के समीकरण क्या हो सकते हैं।
हार्दिक की हार्ड हिटिंग के भरोसे गुजरात
5 में से 4 मैच जीत चुकी गुजरात अभी चैन की सांस ले सकती है, लेकिन कुछ परेशानियां हैं जो बड़े मुकाबलों में GT पर भारी पड़ सकते हैं। ओपनिंग में मैथ्यू वेड लगातार फ्लॉप चल रहे हैं। फर्स्ट डाउन आने वाले विजय शंकर को देखकर लगता है कि मानो उन्होंने कई दिनों से बैटिंग का अभ्यास नहीं किया है। मुंबई के लिए पिछले साल 12 मुकाबलों में केवल 127 रन बनाने वाले हार्दिक इस सीजन सिर्फ 5 मैचों में 228 रन बना चुके हैं।
फिलहाल हार्दिक टीम के सबसे बड़े एक्स फैक्टर नजर आ रहे हैं। उनके अलावा अभिनव मनोहर और डेविड मिलर का बल्ला भी रन बरसा रहा है। इसके बाद अगर गुजरात के गेम-चेंजर की बात की जाए तो जुबान पर एक ही नाम आता है- राहुल तेवतिया। पंजाब के खिलाफ अंतिम 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाकर मुकाबला जिताने वाले तेवतिया किसी भी मैच की सूरत किसी भी पल में बदल सकते हैं।
चेन्नई को कायम रखनी होगी लय
CSK टी- 20 के स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज कमी से जूझ रही है। कोई ऐसा जो अपनी गति से विपक्षी बल्लेबाजों में खौफ पैदा कर सके। हालांकि, महेश थीक्षणा अपनी मिस्ट्री स्पिन से जरूर तहलका मचा रहे हैं। चेन्नई का खेमा उम्मीद करेगा कि थीक्षणा, जडेजा और मोईन अली की स्पिन तिकड़ी विकेट्स चटकाने में सफल रहे। मुकेश चौधरी और क्रिस जॉर्डन से भी उम्मीद है कि वे पावर प्ले के दौरान शुरुआती विकेट्स लेने में सफल होंगे।