IPL में कोरोना की एंट्री हो गई है. खबर आ रही है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की पूरी टीम को क्वारंटीन (quarantine) कर दिया गया है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम में दो और कोविड पॉजिटिव केस आए हैं. इनमें से एक केस टीम के स्टाफ से जुड़ा है, तो वहीं दूसरा केस एक विदेशी खिलाड़ी का है.
हाल ही में टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट (patrick farhart) कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स से होना है. इसके लिए ऋषभ पंत की कप्तानी वाली इस टीम को 18 अप्रैल को पुणे पहुंचना है. मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन खिलाड़ियों को अब उनके मुम्बई के होटल में ही रोक दिया गया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स के सभी खिलाड़ियों का अगले दो दिन तक कोरोना टेस्ट होगा. इसके बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा.
दिल्ली की टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट
TATA IPL-2022 में दिल्ली कैपिटल्स के अबतक के प्रदर्शन की बात करें तो वह 4 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है. टीम ने पांच मैच खेले हैं, जिनमें से उसे दो में जीत हासिल हुई है. वहीं तीन मैचों में उसे हार मिली है. दिल्ली कैपिटल्स का आखिरी मुकाबला 16 अप्रैल को आरसीबी से हुआ था. इस मैच में RCB ने उसे 16 रन से मात दी थी.
पिछले दो सीजन पर रहा कोरोना का साया
IPL के पिछले दो सीजन पर भी कोरोना महामारी का साया पड़ा था. साल 2020 में आईपीएल देरी से शुरू हुआ था. इसका आयोजन UAE में कराया गया था. पिछले सीजन यानी 2021 की बात करें, तो IPL को बीच में ही सस्पेंड किया गया था, जब ये फैसला लिया गया तब टूर्नामेंट के केवल 29 मैच हुए थे. बचे हुए मुकाबलों को बाद में BCCI ने UAE में कराया था.
IPL के पिछले सीजन में सनराजइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद IPL को बीच में सस्पेंड करने का फैसला लिया गया था. उस समय देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर भी बढ़ता जा रहा था. जिसके चलते BCCI के ऊपर IPL को सस्पेंड करने का दबाव भी था. बता दें, IPL के पिछले दो सीजन बायो-बबल में कराए गए थे.