JNU में लगे भगवा झंडे, पुलिस ने हटाए:हिंदू सेना ने भगवा JNU के पोस्टर लगाए, रामनवमी पर वामपंथियों से हुआ था ABVP का विवाद!

 शुक्रवार सुबह दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) कैंपस के बाहर भगवा झंडे और भगवा JNU के पोस्टर लगे मिले। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में झंडे उतरवा दिए। पुलिस का कहना है कि झंडे लगाने वालों की तलाश की जा रही है।





पूरा मामला जानने से पहले पोल में हिस्सा लेकर आपनी राय जरूर दीजिए...


ये झंडे और पोस्टर JNU के बाहर वाले रोड और मुख्य गेट के पास हिंदू सेना ने लगाए थे। भगवा JNU वाले पोस्टर पर संगठन का नाम भी लिखा है। रविवार को रामनवमी के दिन वामपंथी छात्र संगठन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों के बीच हिंसा हुई थी। इसमें कई छात्र घायल हुए थे। माना जा रहा है कि इसी हिंसा के जवाब में JNU के बाहर पोस्टर और झंडे लगाए गए हैं।


JNU कैंपस के बाहर लगे पोस्टर झंडे हिंदू सेना नाम के संगठन ने लगाए हैं।


JNU में भगवा का अपमान हो रहा: यादव

हिंदू सेना के उपाध्यक्ष सुरजीत यादव ने कहा है कि JNU में विरोधियों द्वारा लगातार भगवा का अपमान किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि ये लोग सुधर जाएं, भगवा का अपना करने की कोशिश मत करें। हम सबका सम्मान करते हैं, प्रत्येक धर्म और विचार का सम्मान करते हैं, लेकिन जिस तरह से भगवा रंग का अपमान किया जा रहा है, उसे हिंदू सेना बर्दाश्त नहीं करेगी।


माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई करेंगे: DSP

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के DSP ने कहा कि आज सुबह पता चला है कि JNU के पास सड़क और आसपास के इलाकों में कुछ झंडे और बैनर लगाए गए हैं। हाल की घटनाओं को देखते हुए इन्हें तुरंत हटा दिया गया। उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


माहौल बिगड़ने की आशंका के चलते पुलिस ने तुरंत पहुंचकर झंडे हटवा दिए।


रामनवमी पर नॉनवेज बनने पर हुई थी हिंसा

रविवार को रामनवमी पर JNU के कावेरी हॉस्टल में नॉनवेज खाना परोसे जाने पर हिंसा हुई थी। लेफ्ट विंग के छात्रों ने आरोप लगाया था कि ABVP के सदस्यों ने मेस स्टाफ को नॉनवेज परोसने से रोका और छात्रों पर हमला किया था। ABVP के सदस्यों ने आरोप लगाया था कि लेफ्ट विंग के छात्रों ने रामनवमी की पूजा रोकने की कोशिश की थी। JNUSU, SFI और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन की ओर से ABVP से जुड़े छात्रों के खिलाफ FIR कराई गई है।


रामनवमी के दिन लेफ्ट और ABVP समर्थक छात्रों के बीच विवाद हुआ था, उसी के बाद ये झंडे लगाए गए थे।


केजरीवाल ने जताई थी चिंता

घटना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहा था- अगर स्कूलों और कॉलेजों में झड़प और गुंडागर्दी होगी तो राष्ट्र कभी आगे नहीं बढ़ेगा। बच्चे यहां पढ़ने आते हैं और इन जगहों पर सिर्फ पढ़ाई होनी चाहिए। पढ़ाई होगी तो ही देश तरक्की करेगा।

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post