दिव्या खोसला कुमार ने खोला अपनी ग्लोइंग स्किन का राज, फेशियल मिस्ट से लेकर मेडिकेटेड लोशन तक लगाती हैं ये चीजें!

म्यूजिक एल्बम की दुनिया में क्वीन हैं दिव्या खोसला कुमार। इनकी सुंदरता के आगे सबकुछ फीका लगता है। जिस भी म्यूजिक एलबम में दिव्या नजर आती हैं, फैंस इनके खूबसूरत चेहरे के अलावा किसी और चीज पर नजर डाल ही नहीं पाते। आखिर इनकी स्किन का ग्लो और खूबसूरत आंखें नजर जो बांध लेते हैं!



  • दिव्या खोसला कुमार का एक स्किन केयर सीक्रेट 'मसूर की दाल का फेस पैक' अब ओपन सीक्रेट बन गया है| गर्ल्स इस फेस पैक को बहुत पसंद कर रही हैं और इसके हैरान करने वाले रिजल्ट्स देखकर एक्साइटेड भी रहती हैं| इस फेस पैक के अलावा दिव्या कॉस्मेटिक्स में किन चीजों का उपयोग करना पसंद करती हैं, इस बारे में उन्होंने एक विडियो में बताया|

  • दिव्या खोसला भले ही टी-सीरीज जैसी बड़ी कंपनी के एमडी की पत्नी हों। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि करोड़ों की मालकिन और कातिलाना हुस्न की मलिका दिव्या खोसला कुमार पार्लर जाना पसंद नहीं करती हैं|

  • इस बारे में इनका कहना है कि मेरी स्किन पर मुझे ढेर सारे कॉस्मेटिक का उपयोग पसंद नहीं है और साथ ही मैं ये भी नहीं चाहती कि कोई और मेरी स्किन को टच करे| हालांकि दिव्या इस बात को खुलकर स्वीकार करती हैं कि खूबसूरत स्किन के लिए इन्हें ढेर सारे कॉम्प्लिमेंट्स मिलते रहते हैं|

  • हो भी क्यों ना, आखिर हर लड़की की चाहत यही होती है कि उसकी त्वचा बेदाग और ग्लोइंग रहे| इसलिए अगर आप भी अपनी स्किन को दिव्या की तरह खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो हम यहां आपके लिए इनके कॉस्मेटिक्स के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, जो इनके ग्लो को मेंटेन रखने में मदद करते हैं|

मेडिकेटेड लोशन से दिन की शुरुआत





  • दिव्या कुमार खोसला के दिन की शुरुआत स्किन पर एक खास मेडिकेडेट लोशन लगाने के साथ होती है। यह इनके स्किन केयर रेजीम का खास हिस्सा है| जो त्वचा पर क्लिंजिंग और स्क्रबिंग के फायदे भी देता है| पिछले कई साल से दिव्या इस लोशन का उपयोग कर रही हैं|

फेशियल मिस्ट




  • काम और ट्रैवलिंग के बाद होने वाली थकान को चुटकियों में मिटाकर अपनी स्किन को एकदम फ्रेश लुक देने के लिए दिव्या फेशियल मिस्ट का उपयोग करती हैं| इनका कहना है कि फेशियल मिस्ट इनकी त्वचा में नई ताजगी भर देता है, जिससे स्किन फिर से क्लीन और ग्लोइंग दिखने लगती है|

टोनर का उपयोग





  • स्किन को टोन्ड रखने और स्किन पोर्स को टाइट रखने में टोनर बहुत मदद करता है। दिव्या कुमार खोसला अपनी त्वचा पर टोनर जरूर लगाती हैं ज्यादातर ब्यूटीशियन भी स्किन क्लीनिंग के बाद चेहरे की टोनिंग करने की सलाह देते हैं ग्लोइंग और यूथफुल स्किन के लिए आप क्लींजिंग-टोनिंग-मॉइश्चराइजेशन का रूल जरूर फॉलो करें|

स्किन हाइड्रेशन पर ये बोलीं दिव्या






'पिंकविला' को दिए अपने स्किन केयर और ब्यूटी टिप्स इंटरव्यू में दिव्या ने बताया कि ये हर दिन 30 एमएल एलोवेरा जूस या ताजा पानी पीना पसंद करती हैं दिव्या कहती हैं कि अपनी ड्रिंक्स और डायट में जरूरी बदलाव करती रहती हू। ताकि मेरी त्वचा को पूरा पोषण मिले और हाइड्रेशन बना रहे क्योंकि आप जो भी खाते या पीते हैं, उसका असर ही आपकी बाहरी त्वचा पर दिखाई देता है|

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post