Tata IPL 2022: प्लेऑफ़ की दौड़ में कोन मारेगा बाजी, किस टीम के अभी भी चांस है! जानें |


आईपीएल प्लेऑफ़्स में पौहंचने की जंग में कौन है जीवित!!

IPL Playoff 2022: इंडियन प्रीमियर लीग में बनी नई टीम गुजरात टाइटन्स (GT) ने  रचा है इतिहास. 2022 के आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने वाली सब से पहली टीम बनी चुक्की है 'गुजरात टाईटनस'

मंगलवार शाम लखनऊ की टीम को 62 रनों की हार देकर गुजरात टाइटन्स ने प्लेऑफ में अपनी सीट पक्की कर ली. लखनऊ को अब कुछ इंतज़ार करना होगा

हार्दिक पंड्या की जबर्दस्त  कप्तानी में गुजरात टाइटन्स ने खेल से हर किसी को हैरान किया है. हर नए मैच में टीम के लिए एक नया मैच विनर निकल कर आजाता है और यही कारण है कि टीम ने बेहतरीन किसम  का खेल दिखाते हुए अब प्लेऑफ में जगह पक्की कि हैअभी प्लेऑफ में 3 टीमों को और भी पहुंचना है|



 ऐसे में उसका संभावना कुछ ऐसी बन रही है -

लखनऊ सुपर जाइंट्स का टिकट लगभग पक्का है|

18 प्वाइंट के साथ 'गुजरात टाइटन्स' ने  अपनी जगह पक्की की है. लखनऊ सुपर जायंट्स ही है जो आराम से क्वालिफाई कर सकती हैं . लखनऊ के अभी 16 प्वाइंट हैं और दो मैच खेलने

बाकी हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स अगर एक भी मैच जीतती है, तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. लेकिन टीम अगर दोनों मैचहार जाति है, तो नेट-रनरेट के भरोसे रहना होगा.


बाकी दो स्पॉट (तीन और चार) के लिए है असली जंग होगी|

प्वाइंट टेबल में  3 और 4 नंबर पर राजस्थान , बेंगलुरु की टीमें हैं

दोनों टीमों के 14-14  हैं प्वाइंट, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के पास प्लेऑफ में पहुंचने का ज्यादा है चांस. क्योंकि राजस्थान के अभी तीन मैच बाकी हैं, ऐसे में अगर एक ही मैच जीतती है, तब भी नेट-रनरेट के आधार पर वह प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी. अगर बेंगलुरु की बात करें तो  2 मैच बाकी हैं और 14 प्वाइंट हैं

अगर आरसीबी 2 मैच जीतती है, तो वह प्लेऑफ में अपनी सीट पक्की कर लेगी. लेकिन अगर 1 मैच जीतती है, तो NRR पर निर्भर होना होगा

लेकिन 2 मैच गंवाने पर आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट भी सकता हैहाल ही में बेंगलुरु ने 3 मैच लगातार हार जाने के बाद अग्ले  2 मैच में जीत भी हासिल करली है


 बाकी टीम के पास कितने चांस हैं -

टॉप चार टीमों के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), दिल्ली कैपिटल्स (DC), सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) और पंजाब किंग्स (PK) के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने का है मौका .

ये मौका काफी कम लग रहा है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अभी 11 मैच खेले हैं, उसके 3 मैच बाकी हैं. सभी मैचों में जीत 16 प्वाइंट पर ले जाएगी , NRR अहम भूमिका निभाएंगे.

दिल्ली के जैसे सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का यही हाल है.

कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो- 12 मैच खेल चुके हैं, लेकिन 10 ही अभी प्वाइंट हैं अगर दोनों मैच में जीत भी अपने लिए 14 प्वाइंट ही कर पाएगी. चेन्नई के अब भी तीन मैच बाकी, 3 मैच में जीत के चेन्नई के भी 14 प्वाइंट हो सकते हैं.

ऐसा होने पर अंत तक प्लेऑफ की टीम तय होना मुश्किल है


कोई टीम 14 प्वाइंट के साथ प्लेऑफ पोहंच जाये ऐसा मुश्किल नज़र  रहा है|

आपकी इस पर क्या राय है, कमेंट में बताएं|

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post